राष्ट्रवादी विचारधाराओं के धुरी थे स्वर्गीय रमाशंकर उपाध्याय

 

जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक जनपद जौनपुर के मसीहा कहे जाने वाले स्वर्गीय रमाशंकर उपाध्याय  की आज पांचवीं पुण्यतिथि पर उपस्थित किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री  रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि आज स्वर्गीय रमाशंकर उपाध्याय  की पांचवी पुण्यतिथि थी। जिसमें प्रदेश, जनपद और काशी प्रांत, कानपुर प्रांत और अवध प्रांत के अनेक वरिष्ठ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता, पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

 क्षेत्रीय गौ रक्षा सेवा प्रमुख  बाकेलाल  ने कहा कि स्वर्गीय  रमाशंकर उपाध्याय जी कर्तव्यनिष्ठा, सरलता, सहजता आज के वर्तमान युवाओं एवं स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा स्रोत है। टी डी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. हरिओम त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय भावना और राष्ट्रीय विचारधारा के संवाहक थे स्वर्गीय  रमा शंकर उपाध्याय  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय वरिष्ठ प्रचारक और स्वर्गीय रामाशंकर उपाध्याय  के भतीजे  अशोक उपाध्याय  ने बताया कि चाचा जी अपने संपूर्ण जीवन को राष्ट्र निर्माण में समर्पित कर दिया। स्वर्गीय चाचा रमाशंकर उपाध्याय जी जनपद प्रतापगढ़, देवरिया, गोरखपुर, बलिया के जिला प्रचारक रहे ।  चाचा स्वर्गीय रमा शंकर उपाध्याय जी  नानाजी देशमुख के संपर्क में आने के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय  के बताए गए विचारों पर कार्य किया। आपने दीनदयाल उपाध्याय पीठ की स्थापना बलरामपुर में किया, जिससे बलरामपुर, देवरिया, बस्ती, गोरखपुर में राष्ट्रीय चेतना की भावनाओं को जागृत किया,ऐसे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे चाचा स्वर्गीय रमाशंकर उपाध्याय । जनपद जौनपुर के होते हुए जनपद के साथ-साथ कई जिलों में राष्ट्रीय  स्वयंसेवक संघ के विचारों को बहुत ही प्रमुखता से फैलाया। 

आज उनकी पुण्यतिथि के कार्यक्रम में जनपद, प्रदेश के बहुत से कार्यकर्ता, विद्वान, राजनेता, आचार्य सभी लोग सम्मिलित हुए । जिसमें प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा रामचंद्र मिश्रा,रमेश पांडे , माननीय जिला संघ चालक डॉक्टर सुभाष सिंह जी, डॉ. आर्.ए वर्मा, डॉक्टर आलोक कुमार, लक्ष्मी कांत उपाध्याय जी, समाजसेवी श्री लल्लन सिंह, प्रो. सूर्य प्रकाश मुन्ना, प्रयागराज से सत्येंद्र सिंह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रशांत उपाध्याय, डॉ. आलोक , संजय पाठक , पारिण सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, आदि लोग उपस्थित हुए।

Related

डाक्टर 3543562452536899247

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item