विकास खंड स्तरीय तीन दिवसीय टी एल एम निर्माण कार्यशाला हुई आरम्भ
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_308.html
जौनपुर। विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के सटवां स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र पर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों की तीन दिवसीय कार्यशाला सोमवार को आरम्भ हो गयी। ब्लाक के प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय से एक शिक्षक या शिक्षा मित्र जो कक्षा एक में अध्यापन का कार्य करते हैं उन्हें सहभाग सुनिश्चित करने के लिये आदेशित किया गया था। प्रशिक्षणार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुये प्रशिक्षण का कार्य तीन प्रशिक्षण हालों में दिया जा रहा है। कुल 10 न्याय पंचायत के प्रतिभागियों की टीम बनाकर अलग -अलग 10 प्रशिक्षण टेबल पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की शुरुआत सरस्वती वन्दना करके परिचय सत्र एवं प्रशिक्षण के उद्देश्य, आवश्यकता एवं महत्व पर चर्चा की गई। तत्पश्चात कक्षा शिक्षण के सम्बन्ध में लोगोग्राफी,फ्लैश चार्ट, तुकांत शब्दों से बनी कविता और स्लाइड चार्ट के बारे में विस्तार पूर्वक बताकर सम्बन्धित अभ्यास कार्य कराया गया। आज की कार्यशाला में सन्दर्भ देने का कार्य प्रदीप कुमार सिंह, पंकज साहू, उमाकांत विश्वकर्मा, चन्द्रभान मौर्या, विमलेन्द्र तिवारी, विवेक कन्नौजिया तथा आनन्द कुमार ने किया।