कबड्डी में दोनों स्तर पर बामी की टीम रही विजेता
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_278.html
जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के आदेशानुसार एवं खंड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर बसंत शुक्ला के मार्गदर्शन में उच्च प्राथमिक विद्यालय करौरा के परिसर में न्याय पंचायत तिलौरा के अन्तर्गत आने वाले परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। खेलों का आयोजन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित किया गया। कबड्डी में कम्पोजिट विद्यालय बामी की टीम ने प्राथमिक स्तर बालक वर्ग एवं उच्च प्राथमिक स्तर के बालिका वर्ग दोनों में विजयी रही जबकि उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय सेमरहो की टीम विजयी रही।एकल प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय सेमरहो के युवराज तथा बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय करौरा की दीपिका विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय करौरा के अर्पित यादव तथा बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय शुक्ल का पूरा की अंजलि यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय स्तर पर बालक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय बामी के रुद्र ने तथा बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय करौरा की खुशी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक स्तर की 400 मीटर दौड़ में कम्पोजिट विद्यालय सेमरहो के आलोक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इससे पूर्व उच्च प्राथमिक विद्यालय करौरा के परिसर में न्याय पंचायत के विभिन्न विद्यालयों से आये अध्यापकों ने बच्चों के साथ प्रार्थना करके फीता काट कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। न्याय पंचायत स्तर विजय प्राप्त करने वाले बच्चों को ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।