खंडहर बन चुका इमामपुर ग्राम का पंचायत भवन
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_26.html
जौनपुर। खुटहन विकासखंड के अंतर्गत इमामपुर ग्राम पंचायत में 15 वर्ष पहले एकांत में बने पंचायत भवन खंडहर का रूप ले चुका है जिससे ग्राम सभा के बैठक या ग्राम सभा के कोई भी कार्यक्रम पंचायत भवन में नहीं हो पाता है स्थानीय संवाददाता के अनुसार ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का पन्द्रह वर्ष पहले इमामपुर शेखूपुर सुताली के बॉर्डर पर एकांत में पंचायत भवन बना था उसके बनने के कुछ दिनो बाद से ही पंचायत भवन का खिड़की ,दरवाजा, उखड़ गया । मौके पर स्थानीय संवाददाता ने जाकर देखा तो वहां पर ना एक खिड़की है और ना ही एक दरवाजा है और ना ही छत सही है ना ही जमीन सही है और ना ही दीवाल सही है दीवाल हर जगह फटा हुआ दिखाई पड़ा और छत से पानी रूम के अंदर गिरता हुआ दिखाई दिया हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों से स्थानीय संवाददाता ने बातचीत किया तो ग्रामीणों ने बताया पंचायत भवन 15 वर्ष पहले ने बताया यह पंचायत भवन 15 वर्ष पहले बना था यहां पर किसी व्यक्ति का आना जाना बहुत कम ही रहता है इस पंचायत भवन पर आने जाने का कोई रास्ता नहीं है और एक रास्ता इस पंचायत भवन के 100 मीटर पहले समाप्त होता है जो सही नहीं है जिसका मरम्मत कराना आवश्यक है और ना ही पंचायत भवन में ग्रामसभा के संबंधित कोई अधिकारी ही बैठता है ग्रामीणों द्वारा मांग किया गया कि पंचायत भवन ग्राम सभा के बीच में पुनः दूसरा बनाया जाए जिससे ग्राम सभा में बैठक हो सके और आवश्यक कार्य के लिए पंचायत भवन उपयोग किया जा सके। ग्राम सभा के सदस्य खुशबू सोनी ने कहा कि अगर पंचायत भवन दूसरा बन जाता है तो ग्राम सभा के संबंधित सभी अधिकारी यहा आकर बैठने पर ग्राम सभा के जनता को 5 किलोमीटर विकासखंड पर ना जाना पड़ेगा और यहीं पर ग्राम सभा के जनता के समस्या का निराकरण हो सकता है।