बहन ने भाई को टीका करके मनाया भइया दूज का पर्व
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_255.html
जौनपुर। भइया दूज का पर्व जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचलों में परम्परागत ढंग से धूमधाम से मनाया गया। इसके पहले कुंवारी बहन अपने घर एवं सुहागिन बहन अपने मायके जाकर भाई को टीका किया। साथ ही नारियल का गोला एवं मीठा भेंट करते हुये बहन से भाई से अपनी सुरक्षा का संकल्प भी लिया। वहीं भाई ने अपनी बहन को उपहार दिया। मान्यता है कि इस दिन यमुना अपने भाई यम से मिने गयी थी। उन्हें स्वादिष्ट भोजन कराया था। तभी से य