भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_232.html
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भूमि संरक्षण अनुभाग- कृषि विभाग द्वारा विगत वर्ष में विभिन्न योजनान्तर्गत कराये गये कार्यों के बारे में समिति को अवगत कराया गया तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष हेतु प्रस्तावित परियोजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। वित्तीय वर्ष 2022-23 में पं. दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजनान्तर्गत चयनित 24 परियोजनाओं में 1346 हेक्टेयर तथा मनरेगा योजनार्न्तगत नियोजित 22 परियोजनाओ में कुल 691 हेक्टेयर के उपचार/भूमि विकास हेतु कार्य योजना प्रस्तुत की गयी जिस पर समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के घटक खेत तालाब योजनान्तर्गत 14 तालाब के निर्माण हेतु समिति द्वारा अनुमोदन दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, उप कृषि निदेशक उपायुक्त मनरेगा, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, सहायक अभियन्ता सिंचाई विभाग तथा भूमि संरक्षण अधिकारी जौनपुर प्रथम व द्वितीय उपस्थित रहे