एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, प्रसूता ने बच्चे को दिया जन्म
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_23.html
जौनपुर। विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के करकोली गांव निवासी शीला देवी पत्नी सभापति गौतम को मंगलवार की देर रात प्रसव पीड़ा हुई। स्वजनों के काल करने पर 108 एम्बुलेंस घर आयी। रास्ते में प्रसव पीड़ा तेज होने के कारण एम्बुलेंस में तैनात स्वास्थ्य कर्मी रोहित कुमार ( इ एम टी) ने पायलट रवीन्द्र यादव से कहकर गाड़ी रोकवाई और सुरक्षित प्रसव करवाया तत्पश्चात प्रसूता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नीभापुर ले जाकर भर्ती कराया गया जहां जच्चा - बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं। परिवार वालों ने सुरक्षित प्रसव के प्रति आभार व्यक्त किया।