शारदीय नवरात्रि के अष्टमी के दिन चौकियां धाम में उमड़ा भक्तों का रेला
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_22.html
जौनपुर। पूर्वांचल के आस्था का केन्द्र मां शीतला चौकियां धाम में शारदीय नवरात्रि के अष्टमी पर सोमवार को हजारों भक्तों ने माता रानी के चरणों में मत्था टेका। व्रती लोग भोर में 4 बजे के पहले ही मन्दिर खुलने से पहले पहुंच गये। मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात माता रानी का आरती, श्रृंगार व पूजन हुआ जिसके बाद जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। माता रानी के दर्शन-पूजन करने पहुंचे भक्तों की लम्बी कतार लगी रही। भक्तजन कतार में खड़े होकर दर्शन-पूजन करते नजर आये। माता रानी के दर्शन-पूजन करने के बाद पवित्र कुण्ड के बगल में स्थित बाबा काल भैरव नाथ मन्दिर में भी दर्शनार्थी दर्शन-पूजन करते देखे गये। इस अवसर पर लाइन बाजार थाना प्रभारी सुधीर आर्य, शीतला चौकियां चौकी प्रभारी चन्दन राय, रमाशंकर पाण्डेय अपने सहयोगियों के साथ डटे रहे।