मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज की छात्र ने पूरे मण्डल में किया नाम रोशन
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_206.html
जौनपुर। वाराणसी में आयोजित माध्यमिक स्तर की मंडलीय विज्ञान प्रदर्शनी में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज जौनपुर के कक्षा 11 के छात्र यशस्वी मौर्य ने बाज़ी मारी है , उसने पूरे मण्डल में प्रथम स्थान हासिल करके अपने कॉलेज और जिले का नाम रोशन की है ।राजकीय क्वीस कॉलेज, वाराणसी में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में यशस्वी मौर्य सीनियर संवर्ग में पर्यावरण सम्बन्धी चिंताओं उपविषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यशस्वी मौर्य की सफलता से कालेज के प्रबंधक डॉ अब्दुल कादिर खान ने और पिंसपल मो0 नासिर खान और पूरा विद्यालय उसे बधाई दिया तथा अपना आशीर्वाद दिया कि इसी तरह आगे भी यह छात्र पढ़ाई लिखाई करके जिले और कॉलेज का नाम बुलन्द करते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा।