मठाधीश रवीन्द्र जी महाराज ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
राम जानकी मठ तिलौरा के मठाधीश रवीन्द्र जी महाराज ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने लोगों से कहा कि राष्ट्र के एकीकरण में सरदार जी एवं आधुनिक भारत के विकास में इंदिरा जी का योगदान सराहनीय रहा है। सम्बोधन के पश्चात बालक और बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालक वर्ग में दीपक तिवारी, आयुष दूबे, हर्षवर्धन तिवारी तथा बालिका वर्ग में रिया गौड, शगुन सिंह,दीपा प्रजापति क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। विजेता बच्चों को मेडल प्रदान कर मिष्ठान्न वितरण कराया गया।
आपको बताते चलें कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनपद में पंचायती राज विभाग को प्रत्येक ग्राम पंचायत में रन फॉर यूनिटी के आयोजन के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी ( पंचायत) को आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था।