बीजेपी विधायक ने बेची चूड़ियां
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_155.html
लखनऊ। अलीगढ़ में भाजपा विधायक चूड़ी बेचते नजर आए. दरअसल भाजपा के इगलास विधानसभा क्षेत्र से राजकुमार सहयोगी चुनाव जीते, लेकिन राजनीति अपनी जगह है और पेशा अपनी जगह है।
दो बार विधायक बनने के बाद भी राजकुमार सहयोगी अपने पेशे को नहीं भूले हैं, जब भी समय मिलता है वह अपनी रेलवे रोड पर स्थित सहयोगी मार्केट में कॉस्मेटिक की दुकान पर आ जाते हैं. हालांकि करवा चौथ के मौके पर खास त्यौहार पर उन्होंने महिलाओं को चूड़ियां बेची. करवा चौथ के मौके पर उनकी दुकान पर काफी भीड़ नजर आई. इस दौरान उन्होंने महिलाओं को करवा चौथ के मौके पर चूड़ियां भी बेची. हालांकि विधायक बनने के बाद उनके पुत्र हिमांशु सहयोगी दुकान को संभालते हैं. लेकिन खास त्योहारों पर विधायक जी अपना पेशा नहीं भूलते और दुकान पर चूड़ियां बेचते नजर आए.