मंडलीय प्रतियोगिता में जनक कुमारी इंटर कॉलेज के दो बच्चों ने लहराया परचम
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_146.html
जौनपुर। मंडल स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी जो राजकीय क्वींस कॉलेज वाराणसी में आयोजित थी।इस विज्ञान प्रदर्शनी में जनक कुमारी इंटर कॉलेज के छात्र यश यादव ने जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया ,तथा कुमारी रिया यादव ने सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार श्रीवास्तव तथा प्रधानाचार्य डॉ जंग बहादुर सिंह ने इन दोनों बच्चों को हार्दिक बधाई दिया और भविष्य में ये और बेहतर करें इसके लिए प्रेरित किया,साथ ही साथ इन छात्रों को मार्गदर्शन देने के लिए विद्यालय के अध्यापक विपनेश कुमार श्रीवास्तव को भी बधाई दिया।