कुटीर पीजी कालेज चक्के में नवागत शिक्षक परिचय एवं प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_143.html
पराऊगंज/जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में नवागत शिक्षक परिचय एवं प्रबोधन कार्यक्रम कुटीर संस्थान द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अभयजीत दुबे स्मृति सभागार में हुआ। यह कार्यक्रम महाविद्यालय में 18 और इंटरमीडिएट कालेज में 12 नवचयनित शिक्षकों के परिचय क्रम में आहूत हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष व्यवस्थापक डॉ अजयेन्द्र दुबे ने कहा कि शैक्षिक संस्थान के लिए शिक्षक और छात्र ही केंद्र बिंदु है। भवन और साधन आदि पूरक है। आज देश और समाज को सजग शिक्षकों की महती आवश्यकता है। नवागत शिक्षकों द्वारा क्रमबद्ध होकर अपना परिचय दिया गया और निष्ठापूर्वक कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया गया। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो श्याम नारायण मिश्र ने शुभकामना व्यक्त किया और संस्थान के उच्च आदर्श का स्मरण दिलाते हुवे नवागत शिक्षकों से पूर्ण मनोयोग से नियत कार्य में संलग्न रहने और छात्रों से संबद्ध रहने को कहा। कार्यक्रम को महविद्यालय के प्राचार्य आरएम त्रिपाठी, इंटरमीडिएट के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र दुबे, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पूर्व संकायाध्यक्ष डॉ डी.डी. दुबे, पूर्व प्रधानाचार्य मंगला प्रसाद सिंह, भूषण मिश्र आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कुटीर संस्थान से संबद्ध इकाइयों के पूर्व मुख्य आचार्य आरपी त्रिपाठी, सीबी पाल, केडी चौबे, ललिता सिंह, चंद्रदेव मिश्र सहित संस्थान से संबद्ध लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम कुटीर महाविद्यालय, कुटीर इंटरमीडिएट कालेज, कुटीर बालिका विद्यालय और संस्कृत पाठशाला जलालपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ जहां संचालन अनुज शुक्ला ने किया।