बोलेरो डिवाइडर से टकराई, दो की मौत एक की हालत गम्भीर

जौनपुर: बक्शा थाना क्षेत्र के जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर चकमिर्जापुर गांव के समीप बुधवार की भोर में लखनऊ से वापस घर जा रही बोलेरो के डिवाइडर से टकरा जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

वाराणसी जनपद के बड़ागांव केन्द्राचल गांव निवासी 52 वर्षीय प्रभाकर यादव सीपीडब्लूडी में एई के पद पर कार्यरत है। प्रभाकर मंगलवार को गाजीपुर जनपद के सैदपुर धारजन गांव निवासी 24 वर्षीय युवक अंकुर राय तथा भगवानपुर थाना लंका वाराणसी निवासी 52 वर्षीय प्रवीण कुमार मह्नथी के साथ किसी कार्य से बोलेरो से लखनऊ गए थे। लखनऊ से काम निपटाकर देर रात्री उक्त तीनों लोग वापस घर लौट रहें थे। बोलेरो अभी बक्शा थाना क्षेत्र के प्रयागराज जौनपुर मार्ग पर चकमिर्जापुर गांव के समीप पहुँची थी तभी अनियंत्रित बोलेरो डिवाइडर से टकरा गई। वाहन पलट जाने से उसमें सवार अंकुर व प्रवीण की मौत हो गई जबकि प्रभाकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस परिजनों को सूचना देते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

Related

जौनपुर 7916516790370904442

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item