किसानों को निःशुल्क सरसों बीज कीट का किया गया वितरण
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_119.html
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक सभागार स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के 120 किसानों को निःशुल्क सरसों बीज कीट वितरित किया गया तथा कम लागत में अधिक पैदावार कैसे बढ़ाये इन तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। ब्लॉक सभागार स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक क्षेत्र से आये 120 किसानों को मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा द्वारा निःशुल्क सरसों बीज कीट वितरित किया गया। सरसो बीज कीट पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में उपस्थित बीटीएम ज्ञानेश्वर मिश्र ने उपस्थित किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की यह मंशा है कि तिलहनी फसलों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाय। बीज कीट वितरण के दौरान ही किसानों को बीज सोधन भी वितरित किया गया जिससे किसान बीज को उपचारित करके अपने खेतों में सरसों की बुआई करेंगे।