छः नवम्बर से विश्व हिन्दू परिषद चलायेगा हित चिंतक अभियान

जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर के ग्राम पंचायत तिलौरा स्थित राम जानकी मंदिर पर विश्व हिन्दू परिषद ( बजरंग दल) की ओर से मछलीशहर प्रखंड के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में आगामी छः नवम्बर से 20 नवम्बर तक चलाये जाने वाले हित चिंतक अभियान के  तैयारियों के सम्बन्ध में शनिवार की शाम बैठक की गयी जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत से कुल पांच प्रतिनिधियों को इस अभियान को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। ग्राम पंचायत स्तर पर कुल पांच प्रतिनिधियों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सत्संग प्रमुख, मंत्री और बजरंग दल संयोजक का नाम चयनित किया गया।इन पांच प्रतिनिधियों द्वारा इस अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत से कम से कम 30 और अधिकतम कितनी भी संख्या में लोगों को अभियान के तहत जोड़ना होगा। आपको बताते चलें कि यह अभियान विश्वस्तर पर चलेगा ।13 नवम्बर को महाअभियान चलेगा जिसमें अभियान से जुड़े कार्यकर्ता व्यापक तौर पर जन सम्पर्क करेंगे।आज के इस कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंह, जिला सह मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, प्रखंड संयोजक बजरंग दल विवेक सिंह छात्र सम्पर्क प्रमुख सौरभ उपाध्याय, प्रखंड सह संयोजक दुर्गेश उपाध्याय, राम जानकी मठ तिलौरा के मठाधीश रवीन्द्र जी महाराज, भारतीय जनता पार्टी के मंडल मीरगंज के महामंत्री महेश तिवारी, श्री शारदा विद्या मंदिर हाई स्कूल बसई महाराष्ट्र के प्रबंधक शारदा प्रसाद तिवारी सहित प्रखंड के विभिन्न गांवों से आये पदाधिकारी मौजूद रहें।

Related

जौनपुर 7269545764271006944

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item