अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष की मजलिस-ए-चेहलुम 9 को
https://www.shirazehind.com/2022/10/9_23.html
जौनपुर। जाकिर ए अहलेबैत और अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नजर हसन की मजलिस 9 अक्टूबर दिन रविवार को इमामबाड़ा मीर सखावत हुसैन ख्वाजा दोस्त पोस्तीखाना में 9 बजे सुबह होगी। मजलिस में सोजखानी नजर हसन मरहूम एडवोकेट एवं गौहर अली जैदी अपने साथी के साथ करेंगे। मौलाना सैय्यद मोहम्मद नजर जैनबी मजलिस के बाद अंजुमन सज्जादिया मुफ्ती मोहल्ला नौहा मातम करेगी। इस आशय की जानकारी अधिवक्ता के पुत्र आरिफ रिजवी एवं आसिफ रिजवी ने संयुक्त रूप से देते हुये उक्त अवसर पर लोगों से उपस्थिति की अपील किया है।