समाधान दिवस पर 66 शिकायतों में से 6 का हुआ निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2022/10/66-6.html
मछलीशहर, जौनपुर। उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया की अध्यक्षता में तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 66 शिकायतें आयीं। 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। लम्बित शिकायतों के तत्काल निस्तारण के लिये सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया। भूमि सम्बन्धी शिकायतों की अधिकता रही। अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमण्डल अधिकारियों से मिलकर तहसील के अधिवक्ताओं से सम्बन्धित ज्ञापन दिया जिसके तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, तहसीलदार सुदर्शन कुमार, न्यायिक तहसीलदार मूसा राम, नायब तहसीलदार मीना गौड़, अधिशासी अधिकारी बृज किशोर सिंह गौर सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।