पटाखे जलाने से एक ही परिवार के 5 बच्चे झुलसे
https://www.shirazehind.com/2022/10/5_7.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना अंतर्गत धनोपुर (कुत्तूपुर) में पटाखे जलाने से 3 सगे भाई-बहन और घर के दो अन्य बच्चे झुलस गये। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी विनोद सोनकर की पुत्री प्रतिमा, दिव्या व पुत्र शंकर सहित घर के दो अन्य बच्चे पलक व किशन घर के ही छत पर खेल रहे थे। इसी दौरान बच्चों ने पटाखे जलाने लगे जिससे पांचों बच्चे झुलस गये। चीख-पुकार सुनकर घर के परिजन छत पर गये तो बच्चों को झुलसा देख अवाक रह गये। इसकी सूचना अन्य लोगों को दी गयी तो तत्काल पहुंचकर सभी बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो बच्चों को छोड़ दिया गया जबकि शेष 3 बच्चों का उपचार समाचार लिखे जाने तक चल रहा था।