धनतेरस से 5 दिवसीय मां लक्ष्मी पूजनोत्सव शुरू

 जौनपुर। धन देवी मां लक्ष्मी पूजनोत्सव की शुरूआत शनिवार से हो गयी जिसके चलते नगर के विभिन्न मोहल्लों सहित ग्रामीणांचलों में जगह—जगह पूजन पण्डाल बनाकर मां लक्ष्मी, भगवान गणेश एवं मां सरस्वती की प्रतिमा लगायी गयी। साथ ही शनिवार की शाम से कलश पूजन करके प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा करायी गयी। यह जानकारी देते हुये अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली एवं महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि लक्ष्मी पूजा महासमिति जौनपुर के बैनर तले समस्त पूजन समितियों द्वारा जगह—जगह पण्डाल लगाकर उपरोक्त देवी—देवताओं की प्रतिमाएं लगायी गयीं। साथ ही शनिवार यानी धनतेरस से मां लक्ष्मी पूजनोत्सव की शुरूआत भी कर दी गयी। पदाधिकारीद्वय ने बताया कि धनतेरस से शुरू यह अनुष्ठान छोटी दीपावली, बड़ी दीपावली, जमघट यानी गोवर्धन पूजा तक चलेगी। इसके बाद भइया दूज यानी 26 अक्टूबर दिन बुधवार को समस्त पूजन समितियों की प्रतिमाएं नखास स्थित शक्ति कुण्ड में विसर्जित की जायेंगी।

Related

JAUNPUR 3519321688712244774

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item