जौनपुर में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात 4 दिवसीय छठ पूजा सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2022/10/4_31.html
जौनपुर। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचलों में सोमवार को छठ पूजा पर व्रती महिलाओं समेत अनेक लोगों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। इसी के साथ 4 दिवसीय छठ पूजा का समापन हो गया। इसके पहले भोर में ही पूजा करने वाली महिलाओं की भारी संख्या में भीड़ नदी, तालाब, पोखरे सहित अन्य जलाशयों के किनारे एकत्रित हो गयीं। छठ पूजा के दौरान उत्सव जैसा माहौल बना रहा। छठ पूजा के धार्मिक लोक गीतों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान जहां व्रती माताओं ने पूजा-पाठ किया, वहीं युवा व बच्चे आतिशबाजी किये। सोमवार को तड़के उगते सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात छठ पर्व का समापन हुआ। बिहार से प्रचलित इस पर्व को अब पूरे पूर्वांचल समेत पूरे देश के कोने-कोने में लोग विधि-विधान से मना रहे हैं। व्रती परिवार के परिजनों सहित उपस्थित अन्य भक्तों ने छठ पूजा पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान पानी में सूप में प्रसाद सामग्री लेकर खड़ी महिलाओं ने छठी मइया की गीत गाया।