23 सूत्रीय मांगों को लेकर पेंशनर्स ने किया प्रदर्शन

जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनपद शाखा के अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित धरना स्थल पर पेंशनर्स ने विशाल प्रदर्शन करके अपनी मांगों को शीघ्र पूरी करने की मांग किया। पेंशनर्स की मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन धरना स्थल पर पहुंचकर अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश ने प्राप्त कर मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया। ज्ञापन से सम्बन्धित मांग को पढ़कर जिला मंत्री राजबली यादव ने सभी को अवगत कराया। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए चकबंदी मिनिस्ट्रीयल संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रीयल के पूर्व अध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह, शिवप्रसाद पाण्डेय, धन्नजय यादव, संजय पाठक, जयप्रकाश गुप्ता, रमाशंकर निषाद, नरेन्द्र त्रिपाठी, नन्दलाल सरोज, हीरालाल पाण्डेय, अशोक कुमार मौर्य, कंचन सिंह, केके त्रिपाठी, मिठाई लाल, केसरी प्रसाद, रामकेश यादव, पेंशनर्स के साथ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जनपद अध्यक्ष डा. प्रदीप कुमार सिंह, मंत्री देवस कुमार यादव, सम्प्रेक्षक अमर बहादुर यादव, संयुक्त मंत्री सुजीत कुमार ने पेंशनर्स की समस्या को शीघ्र समाधान करने की मांग किया। साथ ही आगामी संघर्ष में हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर राम अवध लाल, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, रमेश, पारस नाथ, भानु प्रताप श्रीवास्तव, शारदा प्रसाद श्रीवास्तव, राधे श्याम सेठ, विक्रमाजीत, रामदत्त यादव, राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार मोर्य, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, सुक्खू राम, प्रमोद कुमार सिंह, सूर्य कुमार मिश्र गल्लनराम, अजीजुल्लाह, राजपति विश्वकर्मा, जिया लाल, महालक्ष्मी वर्मा, मुराली सिंह, सरिता सिंह, बृजमोहन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। सभा का संचालन जिला मंत्री राजबली यादव ने किया।

Related

डाक्टर 8269364317282960081

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item