हजरत इस्माइल शाह बाबा का सालाना उर्स 22 अक्टूबर को
https://www.shirazehind.com/2022/10/22.html
जौनपुर। हजरत इस्माइल शाह बाबा का सालाना उर्स 22 अक्टूबर दिन शनिवार को मनाया जायेगा जो नगर के ख्वाजगी टोला (सब्जी बाजार) में स्थित बाबा के मजार प्रांगण में मनेगा। इस आशय की जानकारी आयोजन समिति ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। साथ ही बताया गया कि बाद नमाज अस्र के बाद चादरपोशी एवं गुलपोशी होगी जिसके बाद नमाज इशा के बाद जलसा—ए—सीरतुन्नबी व नातिया मुशायरा होगा। उक्त मौके पर मौलाना हजरत कासिम जिया आजमी खेताब फरमायेंगे। आयोजन समिति ने समस्त नगरवासियों से उक्त अवसर पर अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।