रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 10 और 8 ग्रुप ने बाजी मारी

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर के सिटी पब्लिक स्कूल एंड कालेज में गुरुवार को दीपोत्सव के अवसर पर दीप सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया । जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए आकर्षक रंगोली बनाकर दीपावली उत्सव मनाने का संदेश लोगो को दिया। 


 रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें कक्षा 10 और 8 ग्रुप प्रथम, कक्षा 7 और 9 द्वितीय तथा कक्षा 11 और 12 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली के माध्यम से छात्रों ने बेटी बचाओ अभियान, भगवान श्री राम ,माता जानकी, भगवान श्री कृष्ण का चित्र, पर्यावरण बचेगा तो प्राण बचेगा, कोरोना से बचाव, सेफ वाटर, डोंट रेप, महिलाएं शिक्षा जरूरी, प्रदूषण रहित गांव व नगर, आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छ भारत, बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या व मनमोहक रंगोली बनाया।  विद्यालय की शिक्षिकाओं ने बच्चों को दीपावली पर त्यौहार सावधानी से मनाने के तरीके पर विचार प्रकट किए। विद्यालय के प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता ( पिंटू) ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता से शिक्षा एवं उससे  जुड़े हुए कार्यों में निखार आता है। साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर प्रतियोगी परीक्षा एवं कलात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देना आवश्यक होता है। ‌ रंगोली प्रतियोगिता में आकांक्षा ,अनुष्का, नीतिका, सृष्टि, स्वप्निल ,सुशांत, चेष्टा, प्रतिज्ञा, शिवांगी ,करिश्मा ,कृतिका, वेदिका, प्रिंसी, आकांक्षा, महक, कुसुम, श्रेयांश, आयुषी, ध्रुव, अनन्या,  गौरी, समृद्धि, मयंक, आर्य ,हरि, आर्यन, तौकीर व साक्षी आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका प्रज्ञा सिंह, नेहा सिंह व नीरज मिश्रा निभाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमेश मिश्रा, सुभाष मिश्रा, रंजीत गुप्ता, नीरज मिश्रा, पूजा, सुमन ,सुष्मिता, प्रभा केसरी ,प्रीति, दुर्गा ,सरिता, पल्लवी सपना व जगत यादव, नेहा, आदि रहे।

Related

डाक्टर 6954376990470259527

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item