मोहम्मद हसन इंटर कालेज में माध्यमिक स्तर की जनपदीय किक्रेट U14 प्रतियोगिता 6 सितम्बर
https://www.shirazehind.com/2022/09/u14-6.html
जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला क्रीड़ा सचिव जौनपुर के आदेशानुसार जनपदीय किक्रेट प्रतियोगिता U14का आयोजन दिनांक 06-9-2022 एवम 08-09-2022 को होना है जिसके लिए टीमों का पंजीकरण 06-09-2022 से प्रारंभ होगा एवं पंजीकरण हेतु छात्र का एलिजिबिलिटी फॉर्म पूर्ण रूप से भरकर प्रधानाचार्य द्वारा अग्रसारित करा कर लाए। आधार कार्ड की मूल प्रति भी साथ लाना आवश्यक है
प्रतियोगिता संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के क्रीडा अध्यापक मोहम्मद आजम खान- मो नं 8400135042, सादात मोहम्मद रुश्दी- मो नं 9795798215 से संपर्क करें।