JEE (Advanced) 2022 परीक्षा में जिले के प्रतिभावान छात्रो ने मारी बाजी, यश प्रताप ने हासिल किया 437 रैंक
https://www.shirazehind.com/2022/09/jee-advanced-2022-437.html
![]() |
आदर्श शुक्ल |
जेईई एडवांस्ड 2022 में ऑल इंडिया स्तर पर 437वी रैंक हासिल करके केराकत के शिवरामपुर खुर्द निवासी यश प्रताप सिंह ने जनपद का नाम रोशन किया है।यश का आईआईटी में चयन होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। यश प्रताप की इस उपलव्धि से उनके पैतृक गांव केराकत के शिवरामपुर खुर्द में जश्न का माहौल है।
मालूम हो कि यश जनता इण्टर कालेज एवं पीजी कालेज रतनूपुर के प्रबंधक ओंकार सिंह के पौत्र है। यश के पिता पेशे से अध्यापक आनन्द कुमार सिंह और माता अनिता सिंह बेटे की इस उपलव्धि पर फूले नही समा रहे है। ऑल इंडिया स्तर पर 437 वी रैक पाकर यश के आईआईटी में चयन होने से खुश परिवार वालो ने सबको मिठाई खिलाकर खुशियां जता रहे है। बता दे कि यश प्रताप सिंह ने इसी वर्ष सीबीएससी बोर्ड द्वारा संचालित 12 वी की परीक्षा आर बी सी चिल्ड्रेन एकेडमी खारुपुर नारायणपुर चौबेपुर वाराणसी से 96.2 फीसदी अंको से उत्तीर्ण किया है।12 वी की परीक्षा के बाद यश कोटा जाकर तैयारी में जुट गए ।
प्रथम प्रयास में ही आल इंडिया स्तर पर 437 वी रैंक हासिल करके आईआईटी में चयनित यश प्रताप सिंह ने शिवरामपुर खुर्द ही नही जिले का नाम रोशन किया है।
उधर मीरगंज थाना क्षेत्र के दरापुर गांव के निवासी मनोज कुमार शुक्ला का पुत्र आर्दश कुमार शुक्ल ने 4871 वीं रैक हासिल किया है। आर्दश ने जटशंकर इण्टर कालेज पिलकथुआ से 2021 में इण्टर की परीक्षा पास किया था।
जौनपुर शहर के मखदुमशाह अढ़न के निवासी व न्यू लाइट क्लासेज का छात्र अमन विश्वकर्मा ने भी इस परीक्षा को 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
फ़ोटो ग़लत है
जवाब देंहटाएं