I G R S मामले मे फिसड्डी निकले D I O S , डीएम ने दी प्रतिकूल प्रविष्टि
https://www.shirazehind.com/2022/09/i-g-r-s-d-i-o-s.html
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार डिफाल्टर एवं नेगेटिव फीडबैक के प्रकरणों की समीक्षा की। जिला विद्यालय निरीक्षक आईजीआरएस प्रकरणों को गंभीरता से नहीं लिए। निगेटिव फीडबैक प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश डीएम ने दिया। इसके अलावा जिन जिन विभागों के निगेटिव फीडबैक आये है सभी से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतो के निस्तारण के दौरान स्थलीय सत्यापन करते हुए शिकायतकर्ता से वार्ता की जाए और उन्हें संतुष्ट किया जाए। सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लेखपाल व प्रधानों की प्रतिदिन समीक्षा की जाय। विभागीय कार्यवाही लम्बे समय से पेडिंग न रहे। लेखपालों को सचिवालय में रोस्टर के हिसाब से बैठाना होगा। सरकारी जमीन के कब्जे अभियान चलाकर खाली कराया जाय। आबादी का सर्वे 02 अक्टूबर 2022 तक लक्ष्य के अनुरुप कराना सुनिश्चित करें। भुलेख अभिलेख अंकन आनलाइन अपलोड कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।