विवाहिता की सर्पदंश से हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_96.html
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सरोखनपुर में सोमवार की शाम रसोई घर में काम कर रही विवाहिता को सांप ने डस लिया।अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।मौत की जानकारी होते ही परिवार मे कोहराम मच गया।
बताते है की उक्त ग्राम निवासी 26 वर्षीय गायत्री देवी पत्नी श्याम देव शाम को घर मे काम कर रही थी।वह रसोई घर में पहुंची और काम करने लगी उसी दौरान घर के कोने में बैठा एक सांप उसे डस लिया। वह चीखती हुई घर के बाहर निकली और गिरकर बेहोश हो गई। परिजन आनन फानन में उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगरा बादशाहपुर ले आए डाक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।परिजन तत्काल जौनपुर लेकर जा रहे थे किंतु रास्ते में उसकी मौत हो गई।परिवार ने पुलिस को सूचना दिए बिना उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया।