लायंस क्लब जौनपुर गोमती ने जरूरतमन्दों में बांटा भोजन
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_923.html
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर गोमती ने पितृ विसर्जन पर शहर के शाही पुल, चहारसू चौराहा, कोतवाली, शकरमण्डी, भण्डारी और सिपाह तिराहे पर जरूरतमन्दों को भोजन वितरित किया। अध्यक्ष देवेश गुप्ता ने बताया कि क्लब के सदस्यों के सहयोग से 600 से अधिक पैकेट विभिन्न स्थानों पर जरूरतमन्दों को वितरित किया गया। चार्टर अध्यक्ष रहे डा. जी.सी. सिंह ने कहा कि क्लब में अपने विशेष दिनों को जरूरतमन्दों की सेवा कर मनाने की परम्परा रही है। डा. शकुंतला यादव ने सभी को सहयोग के लिये धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में वरिष्ठ पत्रकार अनिल पाण्डेय, डा. राजेश मौर्य, मनीष गुप्ता, अशोक गुप्ता, अनिल अग्रहरि, संतोष साहू, डा. प्रियंका, धीरज साहू, सुधा मौर्य, मिथिलेश, अजय, नवीन, डा. सुलोचना सिंह, सुधीर साहू, संजय साहू, गणेश, सीमा सिंह, अरविंद बैंकर आदि सदस्यों ने सहयोग किया। अन्त में सिपाह में कार्यक्रम का समापन करते हुये संयोजक धनन्जय पाठक ने सभी के प्रति आभार जताया।005