क्लास रूम में निकला सांप, छात्र छोड़कर भागे क्लास
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_92.html
जौनपुर। मछलीशहर नगर के फौजदार इंटर कालेज में उस समय भगदड़ मच गई जब शिक्षण कक्ष में घुसते ही बेंच के नीचे सांप दिखायी दिया। बच्चे कक्षा छोड़कर बैग लेकर बाहर भागे। घंटे भर पढ़ाई बाधित रही।
शनिवार को उक्त स्कूल में सुबह जब बच्चे कक्षा 7 में पहुंचे तो उन्हें बेंच के नीचे कुछ खिसकता हुआ नजर आया।जब नजदीक से देखा तो सांप समझ में आया।बच्चे डरकर कक्षा से बाहर निकल गए। घटना की जानकारी जब शिक्षको व कर्मचारियों को हुई तो तत्काल कमरे में जाकर सांप को बाहर करने का प्रयास शुरू हुआ। कुछ देर तक प्रयास करने के बाद सांप को पकड़वाकर बोरे में भरकर बाहर ले जाकर छोड़ दिया गया।