पौध संरक्षण के लिए त्रिवर्षीय पौधों की टहनियों की जा रही छंटाई

 

जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी के सामुदायिक भवन परिसर में तीन वर्ष पूर्व लगाये गये पौधों के संरक्षण के तहत पौधों की टहनियों की छंटाई का कार्य मंगलवार को ग्राम प्रधान की ओर से करवाया जा रहा है। परिसर में ज्यादातर पौधे सागौन के है जिस कारण सीधा वृद्धि एवं तने की मोटाई बढ़ने के लिए इनकी प्रति वर्ष छंटाई करवाना आवश्यक होता है।इन पौधों के टहनियों की छंटाई हो जाने से धूप सीधे नीचे तक पहुंच सकेगी जिस कारण नमी के कारण पैदा हो रहे मच्छरों की संख्या पर भी अंकुश लगेगा।पौधों की जड़ों तक धूप पहुंचने से दीमक के साथ- साथ कवक जनित बीमारियां से पौधों की जड़ें संक्रमित होने से बच जाती है।कटाई - छंटाई से पौधों को सही आकार मिलने के साथ इनकी आकर्षकता में भी वृद्धि होती है।

पौध रोपण का कार्य जितना सरल है उसकी तुलना में पौध संरक्षण का कार्य बहुत ही कठिन है। पौध रोपण के पश्चात अक्सर पौधों की समयबद्ध सिंचाई, जानवरों से उनका संरक्षण एवं कटाई - छंटाई का कार्य विभाग एवं समुदाय दोनों द्वारा अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। पौध रोपण के समय जिस पैमाने पर सक्रियता देखी जाती है अगर वह उत्साह पूरे वर्ष बना रहे तो निश्चित तौर पर परिणाम अच्छे मिले लेकिन  उदासीनता कारण पौधरोपण का वास्तविक लक्ष्य फलीभूत नहीं हो पाता है।

Related

डाक्टर 3233798254879553975

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item