पुस्तक वाचन और महापुरुषों के जीवन चरित्र पर प्रदर्शनी दिखाई गई
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_892.html
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में चल रहे शिक्षक पर्व के साप्ताहिक कार्यक्रम के चौथे दिन पुस्तक वाचन और महापुरुषों के जीवन चरित्र पर प्रदर्शनी दिखाई गई। कार्यक्रम में हिंदी अंग्रेजी और उर्दू के लेखन पर भी चर्चा हुई तथा हिंदी अंग्रेजी.,संस्कृत उर्दू के पुस्तकों का कुशलतापूर्वक बच्चों ने वाचन किया। छात्र-छात्राओं द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता तथा अनेक कार्यक्रम किए गए।
कार्यक्रम में समिति के सदस्यों द्वारा बच्चों में कौशल विकास एवं व्यक्तित्व विकास के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर शशि सिंह, प्रोफेसर रीता सिंह ,प्रोफेसर श्रद्धा सिंह प्रोफेसर सुषमा सिंह डॉ.माया सिंह, डॉ. गीता सिंह, डॉ मंजू सिंह, डॉ. आशिया परवीन डॉ.आशा सिंह आदि उपस्थित रहे । अंत में प्रोफेसर विनय कुमार सिंह ने बच्चों उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की ,
फर्जी खबर है यहाँ पर सिर्फ बच्चो से का कविता पाठ कराया गया और वो भी चलती क्लास के बीच मे और फोटो खींचा के ये लोग अपने मन से इतने प्रोग्राम लिख दिए
जवाब देंहटाएं