यदि नहीं चेता फायर विभाग तो जन-धन के साथ राजस्व हानि होना भी तय
अग्नि दुर्घटनाओं को त्वरित रोकने के लिये जन-धन हानि को सुरक्षित रखने के लिये विभाग द्वारा जारी उपकरण कार्यशील स्थिति में है या नहीं। यदि औचक निरीक्षण किया कराया जाय तो निश्चित रूप से कई ऐसे गैस गोदाम भी ऐसे पाये जायेंगे जो उपकरणों को विगत कई वर्षों से खरीदी तो किया परंतु विभाग द्वारा उसकी जांच नहीं करायी, बल्कि असंवैधानिक तरीके से रिनिवल करा लिये हैं जबकि उपकरण भी क्रियाशील नहीं है। क्या यह उचित नियमावली से है? क्या विभाग द्वारा बिना उपकरण जांच के अग्निशमन प्रमाण पत्र को रिनिवल कर देना नियमावली में है? क्या विभागीय कर्मचारियों द्वारा अग्निशमन, अग्नि सुरक्षा या बचाव सम्बन्धित प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया? क्या वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया एवं कराया गया जिससे विभागीय लापरवाही बरतने वाले लोगो के विरुद्ध कार्यवाही हुई हो। क्या विभागीय अधिकारियों की लापरवाही व शिथिलता के कारण जन-धन की हानि के साथ ही राजस्व की भी क्षति को रोकने कार्य किया गया? ऐसे तमाम सवाल जनसामान्य में सुनने को आये दिन मिलता है।