मोबाइल यूनिट ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण का किया कार्य
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_816.html
जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में नेशनल मोबाइल यूनिट ने सोमवार को कोविड टीकाकरण का कार्य किया तथा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवा वितरण किया।कोविड टीकाकरण में कोवैक्सीन और कोविशील्ड की कुल 159 लोगों को प्रथम, द्वितीय एवं प्रीकाशन डोज लगायी गयी तथा जरुरतमंद लोगों की जांच करके दवा वितरण किया गया।आज की टीम में चिकित्साधिकारी पवन यादव के अलावा फर्मासिस्ट अंकित यादव, लैब टेक्नीशियन गौरीशंकर बिन्द, स्टाफ नर्स अंजू गौतम तथा पायलट धर्मेंद्र सिंह ने सहयोग किया प्रधानपति शैलेंद्र सिंह एवं पंचायत सहायक कनक सिंह भी मौके पर मौजूद रहीं।
आपको बताते चलें कि नेशनल मोबाइल यूनिट अत्याधुनिक जांच के उपकरणों से लैस होती है। इसमें एक चिकित्साधिकारी के साथ- साथ एक फर्मासिस्ट , एक लैब टेक्नीशियन और एक स्टाफ नर्स एवं एक पायलट हर समय मौजूद रहता है।यह वाहन गांव में पहुंच कर विभिन्न रोगों के इलाज एवं जांच की सुविधा उसी गांव में देता है।इस वाहन के गांव में आगमन एवं गमन की मानीटरिंग ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम से की जाती है।