कपड़े के झोले बांट कर प्लास्टिक का उपयोग कम करने की अपील की गयी
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_800.html
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्यक्ष जेएफएम अभिलाषा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जेसीआई सप्ताह के चौथे दिवस के अंतर्गत मीना रिजवी कॉलेज में पौधारोपण किया गया। साथ ही साथ इस दिवस के अंतर्गत सब्जी मंडी और रासमंडल चौक पर कपड़े के झोले बांट कर प्लास्टिक का उपयोग कम करने की पहल की गई।
संस्था अध्यक्ष जेएफएम अभिलाषा श्रीवास्तव ने कहा कि "हमारे जेसीआई सप्ताह का चौथा दिवस हमें यूएनएसडीजी 13 अर्थात क्लाइमेट एक्शन के लिए पहल करना सिखाता है। आज के दिन हम सभी ने पौधारोपण और कपड़े के बैग बांट कर हमारे पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया है।"
उक्त अवसर पर संस्था संस्थापक जेसी मेघना रस्तोगी, संस्था पूर्व अध्यक्ष जेसी चारु शर्मा, जेसी कल्पना केसरवानी, जेसी नीतू गुप्ता, आईपीपी जेसी रीता कश्यप, संस्था सदस्य जेसी शालिनी सेठ, जेसी रिंकी जैसवाल, जेसी मंजू जैसवाल, जेसी अलका उपाध्याय, जेसी अनीता गुप्ता, जेसी बबली चौरसिया, जेसी सरला माहेश्वरी उपस्थित रहीं।
जेसीआई सप्ताह चेयरमैन जेसी सोनी जैसवाल ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम संयोजक जेसी मंजू जैसवाल की अहम भूमिका रही।