मेले में मिली लाश की हुई पहचान, आजमगढ़ का है मृतक
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_80.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कंधरापुर गांव में बीती शाम मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश की पहचान हो गयी। मृतक आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के बरे गांव का बताया गया जिसका नाम शारदा बनवासी 60 वर्ष है। उसके परिजनों ने बताया कि वह सरायख्वाजा में लगने वाला मेला देखने आया था। वह शराब हमेशा पिया करता था। उसका पता लगाते हुये परिजन थाना सरायख्वाजा पहुंचे जहां से पुलिस के साथ लाश घर पहुंचकर पहचान किये। मौत का सही कारण पता लगाने के लिये पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।