राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के निधन पर शोक सभा
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_774.html
जौनपुर , 25 सितम्बर । राष्ट्रीय ओलमा काउंसिल के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हम सब के सरपरस्त, आलिम ए दीन, शेखुल हदीस, हज़रत मौलाना निज़ामुद्दीन इस्लाही साहब इस फानी दुनिया को छोड़ कर अपने मालिके हकीकी से जा मिले। पार्टी को मौलाना मरहूम की कमी हमेशा रहेगी,राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल परिवार के लिए यह बहुत दुःख का लम्हा है।अल्लाह मरहूम को जन्नतुल फिरदौश में आला मुकाम दे।
राष्ट्रीय उलमा काउसिल के जिला सचिव मसूद सिद्दीकी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज राष्ट्रीय उलमा कौंसिल की एक अहम बैठक थी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के निधन से बैठक को स्थगित कर के शोक की गयी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साहब के निधन से पार्टी को बहुत नुकसान होगा क्योंकि वो पार्टी के संस्थापक भी थे।
इस अवसर पर अंसार अहमद खान प्रदेश उपाध्यक्ष ,मसूद सिद्दीकी जिला सचिव राष्ट्रीय उलमा कौंसिल, मो शाहिद, अजीजुल हसन, सलाम व इकरार आदि मौजूद थे ।