शिक्षक समाज की धुरी है
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_77.html
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के सभागार में शिक्षक दिवस पर चल रहे शिक्षक पर्व के साप्ताहिक कार्यक्रम के दूसरे दिन व्याख्यान माला के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महामंत्री डॉ राहुल कुमार सिंह ने छात्रों को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन वृत्त को बताते हुए कहा कि शिक्षक छात्र के भविष्य का निर्माता होता है, वह शिष्य को नई दिशा की ओर अग्रसर करता है। प्रोफेसर अजय कुमार दुबे ने कहा कि शिक्षक को अपने आचरण द्वारा समाज में संस्कार की नींव डालनी चाहिए। प्रोफेसर शशि सिंह ने अपने वक्तव्य द्वारा बताया कि छात्र अपने गुरु को आदर्श मानते हैं इसलिए ग्रुप का दायित्व समाज में सबसे अधिक होता है। प्रोफेसर विनय कुमार सिंह ने कहा शिक्षक समाज की धुरी है, वह शिष्य को रचता और गढ़ता है। इस अवसर पर प्रोफेसर रीता सिंह, प्रोफेसर सुषमा सिंह, डा मंजू अन्य अध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर श्रद्धा सिंह द्वारा किया गया।