नवरात्र पण्डाल व मूर्ति विसर्जन में मादक पदार्थों का सेवन करने वालों पर होगी कार्यवाहीः चन्दन तिवारी
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_760.html
जौनपुर। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष चन्दन तिवारी ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कहा कि नवरात्रि पर्व पर किसी भी पण्डाल पर मादक पदार्थों का सेवन करने वालों पर विशेष निगाह रखी जाय, क्योंकि ऐसे प्रवृत्ति के लोग माहौल खराब करते हैं। इसके लिये श्री दुर्गा पूजा महासमिति सहित पण्डाल के अध्यक्ष, महासचिव सहित प्रबंधन समिति को निर्देशित किया जाय कि इस तरह के कृत्य करने वालों के बारे में तत्काल अवगत कराया जाय। श्री तिवारी ने कहा कि जिसके लिये हम राष्ट्रीय बजरंग दल के नौजवान प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं। कार्यकर्ता जनपद के प्रत्येक पण्डालों की स्वयं देखभाल करते रहेंगे तथा जहां नशाखोरी करने वाले या उनका जमावड़ा दिखायी दिया तो तत्काल पुलिस को सूचना देंगे। दूसरी तरफ जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक से मांग है कि कार्यकर्ताओं द्वारा सूचना देने पर पुलिस विभाग सहयोग करने के लिये थानों को निर्देशित करें। ऐसे में नवरात्रि में मां भगवती के दर्शन-पूजन करने के लिये निकलने वालों को कोई दिक्कत न हो। श्री तिवारी ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के समय महासमिति के नियमावली के अनुसार सभी पण्डाल सुनियोजित ढंग से अपने कार्यकर्ताओं के साथ विसर्जन में जायं परंतु ध्यान रहे कि कोई भी कार्यकर्ता शराब आदि का सेवन न करें, अन्यथा पण्डाल के प्रबंध समिति के ऊपर भी कार्यवाही की जा सकती है।