जौनपुर को सूखाग्रस्त घोषित कर सभी बकाया वसूली पर लगाए रोक : प्रभानंद
अध्यक्ष श्री यादव ने प्रदेश सरकार से मांग किया कि जनपद जौनपुर को सूखाग्रस्त घोषित करके सभी प्रकार के किसानों के ऋण को माफ किया जाए। बकाया वसूली पूरी तरह से बंद हो। पार्टी जिला अध्यक्ष प्रबंध यादव समेत उपस्थित सभी सदस्यों पदाधिकारियों ने नौजवानों के नेता यूपी को ऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का आभार व्यक्त किया। बैठक को संबोधित करने वालों में जिला प्रमुख महासचिव महताब सिद्दीकी, जिला महासचिव अरविंद यादव, जिला महासचिव राहुल यादव, जिला सचिव दिलीप यादव मुख्य रहे ।
इस मौके पर जिला सचिव लालता प्रसाद यादव, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष पीयूष गुप्ता, मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा अध्यक्ष राजनाथ यादव, मछलीशहर विधानसभा अध्यक्ष लालमणि यादव, सदर विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, शाहगंज विधानसभा अध्यक्ष नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, मछली शहर विधानसभा उपाध्यक्ष महेंद्र यादव ,छोटे लाल यादव , मुन्ना मोहम्मद तालिब आदि उपस्थित रहे।