कांग्रेस नेता की बाइक चोरी
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_730.html
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के ख्वाजगीटोला मुहल्ले से बुधवार की शाम चोरों ने कांग्रेस के जिला महासचिव आजम जैदी की बजाज डिस्कवर बाइक पर हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए चोरों की धरपकड़ में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजम जैदी के छोटे भाई शिराज बाइक जिसका नंबर यूपी62बीयू8683 था झगड़ूराम हलवाई के सामने गली में शाम को किसी कार्य से गये थे। आधे घंटे बाद जब वे वापस लौटे तो वहां से बाइक गायब थी। जिसपर उन्होंने तत्काल थाना कोतवाली में सूचना दिया और पुलिस जांच में जुट गई।