गो तस्कर पर प्रशासन ने कसा शिकंजा: गैंगेस्टर एक्ट में बाइक ज़ब्त
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_7.html
खेतासराय(जौनपुर) जिले में गैंगेस्टर ऐक्ट के तहत सम्पत्ति ज़ब्त की कार्रवाई पुलिस द्वारा जारी है । खेतासराय पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र के रानीमऊ निवासी एक गो तस्कर पर जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने गैंगेस्टर के आरोपित की बाइक को ज़ब्त किया है । आरोपी मो नदीम जिला कारागार में बंद है
एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह के अनुसार रानीमऊ गांव निवासी मो नदीम पुत्र एजाज अहमद यह तस्कर बहुत ही शातिर है । समाज विरोधी क्रिया कलाप व उप्र गिरोह बन्द निवारण अधिनियम में दर्ज मुकदमे में उसके द्वारा अपराध से अर्जित खरीदी गई बाइक UP62 BU 5121 को पुलिस ने जब्त किया है । बाजार में उसकी अनुमानित पचास हज़ार बताई जा रही है । गैंगेस्टर एक्ट का यह आरोपित लम्बे समय से गोतस्करी में लिप्त रहा है । मौजूदा समय में गैंगेस्टर एक्ट में जेल में निरुद्ध है । स्थानीय थाने में गोवध अधिनियम, आर्म एक्ट समेत अन्य मामले दर्ज है ।