बामी के ऐतिहासिक रामलीला के तैयारियां शुरू
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_689.html
जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में 1962 से प्रति वर्ष रामलीला का मंचन किया जाता है।इसी क्रम में रामलीला के पात्रों को पाठ का वितरण और रिहर्सल का कार्य किया जा रहा है। पात्रों को पाठ कराने की बारीकियां सिखाई जा रही है। रामलीला का मंचन 5 अक्टूबर से शुरू होकर 11अक्टूबर तक चलेगा।12 अक्टूबर को गांव का मेला होगा।अलग -अलग दिनों में अलग -अलग खण्ड का मंचन किया जायेगा। आपको बताते चलें कि इस रामलीला में पात्रों का अभिनय गांव के ही लोगों द्वारा किया जाता है। इसके लिए आर्थिक सहयोग ग्रामीण ही करते हैं। बदलते परिवेश में गांव के ज्यादातर युवा रोजी रोटी के चक्कर में गुजरात महाराष्ट्र रहते हैं किन्तु रामलीला शुरू होने से पहले काफी संख्या में युवा अभिनय करने और देखने के लिए गांव आ जाते हैं। बच्चों में रामलीला देखने और अभिनय करने के लिए खासा उत्साह रहता है।