खण्ड शिक्षा अधिकारी ने केक काटकर मनाया शिक्षक दिवस
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_63.html
जौनपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर पूरे जिले में समाज का मार्गदर्शन करने वाले शिक्षकों के सम्मान में सोमवार को आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के सटवां स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र पर प्रशिक्षण हाल में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन ने भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात केक काटा जिस पर प्रशिक्षण हाल में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों ने ताली बजायीं।इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वे पूरे मनोयोग से समाज निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करते रहें।आज के इस कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी के अलावा ब्लाक संसाधन केंद्र के ए आर पी और प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।