लीओ क्लब जौनपुर ने बाटा जरूरत मंदो को वस्त्र
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_603.html
जौनपुर। लायंस क्लब के नेतृत्व में लियो क्लब ने अध्यक्ष हर्षित रंजन के मार्गदर्शन में जफराबाद, कुत्तूपुर और जौनपुर जंक्शन के पीछे सभी गांवों में वस्त्र वितरण कर जरूरतमंदों व निर्धनों तक वस्त्र पहुंचाया और उनके साथ बैठकर उनकी परिस्थिति की जानकारी ली एवं हमेशा उनकी मदद करने का आश्वासन भी दिया । उन्होंने कहा की आगे आने वाले दिनों मे लियो क्लब इसी प्रकार समाज व जरूरतमंद की सेवा में अग्रसर रहेगा ।
कोषाध्यक्ष ने कहा कि हमें हमेशा समाज को नई दिशा में ले जाने के लिए तत्पर व सहायता के लिए अग्रसर रहना चाहिए | कार्यकम के अंत मे सचिव ने सभी का आभार व्यक्त किया |
इस कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष हर्षित रंजन, कोषाध्यक्ष स्वराज जयसवाल, सचिव- ऋषि श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष- प्रफुल्ल श्रीवास्तव, उज्जवल श्रीवास्तव, हिमांशु मिश्रा, कृष्ण कुमार मौर्य व अन्य लियो साथी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।