रंजीत सोनी ने नीट परीक्षा पास कर परिवार व जनपद का बढ़ाया मान

जौनपुर। शहर के मोहल्ला हमाम दरवाजा निवासी सोनू सेठ के 19 वर्षीय पुत्र रंजित सोनी बचपन से पढ़ाई-लिखाई और कुछ कर दिखाने की चाहत रखता था। इसी ललक के चलते इस लड़के ने जिले का नाम रोशन करने के साथ सम्पूर्ण भारत में नीट की परीक्षा में अंक प्राप्त कर माता-पिता का सिर सम्मान से उठा दिया। 

सोनू सेठ जनपद के खेतासराय कस्बे के निकट गुरैनी बाजार में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं जो बच्चों को पढ़ाई और उचित शिक्षा देने के लिये हर सम्भव प्रयास करते थे। उनकी मेहनत रंग लायी और उनके पुत्र रजित ने जहां मान जौनपुर का रखा, वहीं अपने माता-पिता की मेहनत का भी ख्याल रखकर रात-दिन पढ़ाई में लगा रहता था। वहीं सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर जौहरी, समाजसेवी उमाशंकर सोनी आदि ने उक्त होनहार को बधाई दिया। बता दें कि नीट परीक्षा पास करने वाले इस युवा की बहन ने पिछले वर्ष एमबीबीएस में उच्च स्थान प्राप्त किया था जो इस समय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण कर रही है।

Related

जौनपुर 9203053813349709261

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item