जानिए इन दोनों जुड़वा भाइयो का कमाल , खेल के मैदान में धमाल मचाने को तैयार
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_565.html
जौनपुर। शिराज़ ए हिन्द की सरजमी के प्रतिभावान छात्र छात्राए जहां देश दुनियां में जिले का नाम रोशन कर रहे है वही यहां के बच्चे खेल के मैदान में अपना जौहर दिखा रहे है। ऐसे ही जिले के दो सगे भाईयो ने अपनी प्रतिभा की बदौलत गुजरात की अहमदाबाद टीम में जगह बनाया है ।
नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले के निवासी मनीष सिंह एडवोकेट के जुडवा पुत्र यथार्थ सिंह और क्षितिज सिंह बचपन से फुटबॉल खेलने के शौकीन है , टीडी कालेज के मैदान में प्रशिक्षक संतोष श्रीवास्तव "हाकिम"ने दोनों भाइयों को ऐसा तरसा की कम उम्र ही दोनों का सलेक्शन बड़ोदरा स्पोर्ट्स होस्टल में हो गया। वहां पर दोनों जबाजो ने ऐसा प्रदर्शन किया कि Amateur फुटबाल क्लब अहमदाबाद ने अपनी टीम से खेलने के लिए हायर किया है। दोनों भाइयों की इस सफलता से जिले के खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
हम आपको बताते चले ये दोनों भाई इन्द्रपति सिंह शिक्षण संस्थान के प्रबंधक डॉ अरविंद सिंह के भतीजे है।