इबादत गाह से आई अनमय को बचाने की आवाज़
आज बड़ी मस्जिद के बाहर मुख्य द्वार के सामने विकास तिवारी व अतुल सिंह की अगुवाई में अनमय बचाओ बैनर के तले लगे कैम्प में नमाज़ के बाद मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों का समुह बड़ी संख्या में आये तथा लोगो ने अनमय के इलाज सम्बंधित खाते में डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से पैसे भेजे तथा समाज मे एक संदेश दिया कि मानवता की रक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने धर्म मजहब बिरादरी से ऊपर उठकर हर सम्भव मदद करनी चाहिए।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक विकास तिवारी ने कहा कि अनमय को बचाने के लिए शिराज-ए-हिन्द की धरती जौनपुर अग्रणी भूमिका निभा रही है और विश्व पटल पर मानवता का एक मिसाल कायम करने के लिए अब तक एक पीड़ित बच्चे की मदद के लिए सबसे अधिक धनराशि जौनपुर ने इकट्ठा करके दिया है। अनमय के इलाज हेतु जौनपुर की जिम्मेदारी भी अत्यधिक सराहनीय है।
मुहल्ला रौजा अर्जन के सभासद साजिद अलीम और बलुआघाट के सभासद इरसाद मंसूरी ने सामूहिक रूप से कहा कि आज जुम्मे की नमाज में बीमार अनमय के सेहत के लिए दुआ की गई और साथ ही सभी इबादतियो ने अपने पास से हर संभव अर्थदान भी किया जिसे अनमय के खाते में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आगामी जुम्मे की नमाज में और भी इबादती बढ़ चढ़कर मदद के लिए हिस्सा लेंगे।
उक्त अवसर पर विकास तिवारी, अतुल सिंह, डॉ अब्बासी, साजिद अलीम, इरसाद मंसूरी, स्नेहिल, अभय राज, आदर्श, सुफियान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।