वाहन की चपेट में आने से पीडब्लूडी कर्मचारी की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_473.html
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटियां बाजार के पास रविवार को मोटरसाइकिल से घर लौट रहे पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की किसी वाहन से टकराने पर मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के देवगांव थाना क्षेत्र के लालगंज कैथी निवासी अनिरुद्ध गिरी 58 वर्ष अपने घर से मोटरसाइकिल से जौनपुर आ रहे थे कि किसी वाहन से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की जेब से मिले आवश्यक कागजात व मोबाइल के माध्यम से परिजनों को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेजदिया। लोगों के अनुसार मृतक पीडब्ल्यूडी विभाग में रोलर चलाने का काम करते थे।