परदादी की गोद में सो रहा मासूम चोरी, तलाश में जुटी पुलिस व परिजन

 मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के (लौंह) पंडित का पूरा गांव में  बीती रात परदादी के गोद में सो रहा मासूम चोरी हो गया। परिजनो ने पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंची पुलिस रातभर बच्चे की तलाश में जुटी रही रहे किंतु कोई सुराग नहीं लगा।

                 बताते हैं कि उक्त गांव निवासी राहुल पांडेय का 11 माह का मासूम सत्यम को लेकर परदादी प्रेमा देवी घर के ओसार में सोई हुई थी। परिवार के अन्य सदस्य घर के अंदर सो रहे थे।

बताया जा रहा है  बीती रात करीब बारह बजे के बाद एक अज्ञात व्यक्ति पहुंचा और दादी के गोद में सो रहे बच्चे को उठाकर ले भागा।वह बच्चे को गोद से उठा रहा था तभी परदादी की नींद खुल गई तुरंत  वह चीखने चिल्लाने लगी आवाज सुनकर घर में सो रहे परिवार के लोग एवं पड़ोसी एकत्र हो गए। परिवार वाले पुलिस को सूचित किया एवं बच्चे की तलाश में जुट गए।थोड़ी देर बाद पुलिस भी पहुंच गई रात भर बच्चे की  तलाश किया लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला।किसी अनहोनी की आशंका से परिवार के लोग डरे सहमे हुए हैं और बच्चे की तलाश में जुटे हुए हैं। बच्चे की मां का रो रो कर बुरा हाल है।

Related

डाक्टर 9092638650506239408

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item